Lalu’s son Tej Pratap Yadav on filing for divorce from Aishwarya Rai, He says No point living a life of misery’. Tej Pratap Yadav, son of RJD chief Lalu Prasad , a sitting RJD MLA and a former Bihar minister, had tied the knot with Aishwarya Rai on May 12. He has applied for divorce within six months of marriage.
बिहार का सबसे बड़ा राजनीतिक घराना अब टूटने के कगार पर है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से अलग होने जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय दीवानी अदालत में तलाक की अर्जी लगाई है। हालांकि यह अर्जी एकतरफा ही है, उसपर ऐश्वर्या राय के हस्ताक्षर नहीं हैं। अब तेजप्रताप यादव ने तलाक मामले में बयान देते हुए कहा कि मैं घुट-घुट कर नहीं जी सकता।